सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में ’एनसीसी, एनएसएस, आईआईसी’ और ’ई-सेल’ के संयुक्त तत्वावधान में एक जीवंत और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और समग्र स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना था।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आहार विषय पर निदेशक विभा खरे, विभागाध्यक्ष, खाद्य एवं पोषण विभाग द्वारा दिया गया व्याख्यान। निदेशक खरे ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में संतुलित पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और छात्रों को सचेत भोजन व आहार संबंधी व्यवहारों के व्यावहारिक सुझाव प्रदान किए।  स्वास्थ्य और जागरूकता की थीम को ध्यान में रखते हुए, एन.सी.सी. की कैडेट भूमिका ने कार्यक्रम में एक स्फूर्तिदायक योग सत्र एवं उसके पश्चात एक निर्देशित ध्यान अभ्यास भी आयोजित किया। इन सत्रों का  उद्देश्य तनाव को कम करना, एकाग्रता बढ़ाना और आंतरिक शांति को बढ़ावा देना था, जो इस वर्ष की विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम स्वस्थ शुरुआत आशावादी भविष्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है।


इस आयोजन में छात्रों, स्वयंसेवकों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जो कॉलेज के परिसर में स्वास्थ्य और कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कॉलेज की प्राचार्या ’डालिमा पारवानी’ ने आयोजन से जुड़े सभी इकाइयों के प्रयासों की सराहना की और युवाओं के जीवन में स्वास्थ्य जागरूकता को अपनाने के महत्व को दोहराया, जो एक स्वस्थ राष्ट्र की नींव हैं।
आयोजन प्रभारी निदेशक शान्ती शर्मा ने सभी छात्राओ एवं शिक्षको को आभार प्रकट किया।  संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज’ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समग्र विकास और सामाजिक रूप से प्रभावशाली पहलों के  माध्यम से युवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।

#स्वास्थ्यजागरूकता #संतहिरदारामकॉलेज #विश्वस्वास्थ्यदिवस #स्वस्थआहार #एनसीसी #एनएसएस #भोपाल