सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज  भोपाल को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि रसायन विभाग की सहायक प्राध्यापक शांता बेलानी को उनके अनुसंधान कार्य बर्लेरिया प्रियोनाइटिस के पत्तों से बेंजब्रोमारोन और सर्सिमारिटिन यौगिकों के मूत्रवर्धक गुण तथा निष्कर्षण की विधि — पर पेटेंट प्रदान किया गया है। उनका यह अनुसंधान बर्लेरिया प्रियोनाइटिस नामक पारंपरिक औषधीय पौधे से प्रभावशाली मूत्रवर्धक यौगिकों की पहचान और निष्कर्षण पर आधारित है, जो शरीर में जल संचय जैसी स्थितियों के उपचार में उपयोगी सिद्ध हो सकता है। यह शोध प्राकृतिक उत्पाद रसायन और औषधीय विज्ञान का समन्वय करते हुए विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नवीन योगदान प्रस्तुत करता है।

डॉ. शांता बेलानी ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कॉलेज की प्राचार्या एवं प्रबंधन समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं है, बल्कि संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल द्वारा प्रदत्त पोषणशील एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण की भी एक उपलब्धि है।

महाविद्यालय परिवार ने डॉ. बेलानी को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके अनुसंधान कार्य के वैज्ञानिक समुदाय में सकारात्मक प्रभाव की अपेक्षा की ।

#शोध_पेटेंट #शांता_बेलानी #संत_हिरदाराम_कॉलेज #महिला_वैज्ञानिक #शैक्षणिक_उपलब्धि #उच्च_शिक्षा #अनुसंधान_विकास