सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा बी और सी प्रमाणपत्र परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह परीक्षा कॉलेज की प्राचार्य डालिमा पारवानी के सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया, जिसमें डॉ. हेमलता वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, भोपाल, मुख्य परीक्षक के रूप में उपस्थित रहीं। परीक्षा में द्वितीय और तृतीय वर्ष की स्वयंसेवकों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।

इस परीक्षा में मौखिक एवं व्यावहारिक मूल्यांकन का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. वर्मा ने स्वयंसेवकों से संवाद किया और उनके एनएसएस के मूल्यों, सामुदायिक सेवा प्रयासों तथा नेतृत्व कौशल की जानकारी का आंकलन किया। इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने छात्राओं को एनएसएस को जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह मंच न केवल राष्ट्र निर्माण में सहायक है, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्राओं को निष्ठा के साथ सामाजिक सेवा करने और प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से संस्थान व विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों, संकाय सदस्यों और कॉलेज के स्टाफ का विशेष योगदान रहा। यह कार्यक्रम कॉलेज द्वारा छात्राओं के समग्र विकास की दिशा में उठाया गया एक और सराहनीय कदम रहा।

#संत_हिरदाराम_कॉलेज #एनएसएस #प्रमाणपत्र_परीक्षा #शिक्षा #छात्र