सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर की एनएसएस इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अन्तर्गत छात्र छात्राओं द्वारा अलग अलग जगह से एकत्रित की गई मिट्टी को कलश में भरकर अमृत कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिसर के प्रभारी निदेशक सुबोध शर्मा सर ने स्वयंसेवकों को आशीर्वचन प्रदान किया |

मेरी माटी मेरा देश अन्तर्गत पूर्व में परिसर में 75 पौधों का रोपण एवम पूर्व सैनिक वी.के.तिवारी का सम्मान किया गया अमृत कलश यात्रा में एनएसएस स्वयंसेवक अंकुर पाण्डेय, चंद्रकांत चौबे, अमित चौबे, रोहित भार्गव, देवेन्द्र मिश्रा, स्वाति दुबे,नीलम नायक,रोहिणी शर्मा,,कबिता टिपिरिया,देवस्मिता राउत, रामनवमी, नंदिनी रघुवंशी, पायल सक्सेना, अंबिकाराणा, रश्मिता साहू, धनमती देहुरी, वैष्णवी यादव,शास्वत चतुर्वेदी,हर्षित मिश्रा,यशराज शर्मा,मधुस्मिता महराना,आयुष्मान अनुसूया भोई, सुखदेव बेहरा, जातिष शाह, अशीष त्रिपाठी, परिसर के अध्यापकों में. नरेश पाण्डेय,.आयुष दीक्षित, स्वेता पाण्डेय, सुमित सक्सेना, ज्योति सिंह, दिलीप कुमार,रामेंद्र कर्ण,आदि उपस्थित थे।