मुंबई । ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, ऐसे में एक्टर संजय दत्त के फैन काफी एक्साइटेड हैं। सड़क 2 के बाद संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देने वाले हैं। केजीएफ चैप्टर 2 में अपनी झलक बस से ही संजय दत्त फैंस के बीच तलहका मचा चुके हैं। इस बीच संजय दत्त का एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें उनके घर के आगे फैंस का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। फैन एक्टर से मिलने के लिए बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।जिसमें संजय दत्त के घर के आगे फैंस का हुजूम देखा जा सकता है।वहीं संजय दत्त अपने घर के गेट के अंदर अपने फैंस से मिलते दिखाई दे रहे हैं।वीडियो में एक संजय दत्त की एक बुजुर्ग फैन भी दिखाई दे रही हैं, जो सिर्फ और सिर्फ उनसे मिलने मुंबई पहुंची हैं।

वीडियो में महिला कहती है- ‘मेरा सपना साकार हो गया.’ वीडियो से पता चलता है कि यह बुजुर्ग महिला संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन है, तभी तो वह सुपरस्टार से मिलने मुंबई तक पहुंच गई। बता दें, संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं।फिल्म में वह सुपरस्टार यश के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।ऐसा लग रहा है कि संजय दत्त फिल्म की रिलीज से पहले फिटनेस के लिए काफी समय दे रहे हैं।

इससे पहले दिन में उन्होंने जिम में वर्कआउट करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हुई थी। मालूम हो कि बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त जल्दी ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’के जरिए बड़े धमाके के लिए तैयार हैं।इस फिल्म में संजय दत्त एक बार फिर विलेन (अधीरा) की भूमिका में दिखाई देंगे।केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त के साथ ही सुपरस्टार यश , रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी  भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।