संजय गुप्ता भारत की सबसे कंट्रोवर्शियस और पॉपुलर बार डांसर स्वीटी पर एक बायोपिक फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। स्वीटी एक मेल डासंर था, जो साउथ मुंबई के ‘तोपाज बार’ में एक महिला बनकर ऑडियंस को अपनी ओर खीच रहा था।

इस फिल्म का टाइटल ‘तोपाज’ है और इसे 1980 से 1990 के टाइम पीरियड पर सेट किया जाएगा, जब स्वीटी ने शहर में डांस बार पर राज किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन इंदौरी इश्क फेम डायरेक्टर समित कक्कड़ करेंगे।