सजंय दत्त ने KGF2 में दमदार रोल निभाया है। इस फिल्म में उन्होंने अधीरा का किरदार निभाया है। लोग इनके एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। इनके काम की तरह ही इनकी पर्सनल लाइप भी चर्चा में रहती है। वह कभी भी अपने जीवन से जुड़ी चीजों पर बात करने से नहीं कतराते।

हाल में एक्टर ने अपने कैंसर की बात की और बताया कि कैंसर का पता चलने पर वह घंटों तक फूट-फूटकर रोए थे। एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बताया कि ‘वो लॉकडाउन का समय था। सीढ़ियां चढ़ते हुए मुझे सांस लेने में परेशानी होने लगी। जब मैं नहाया तो भी मुझसे सांस नहीं ली जा रही थी।

मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया। इसके बाद मेरे एक्स-रे हुए तो पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भर गया है। डॉक्टरों को ये पानी निकालना था और उनका मानना था कि ये टीबी हो सकता है, लेकिन वो कैंसर निकला।’