आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्त किया है।

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अब क्रिकेट में अपनी नई पारी खेलती हुई नजर आएंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्त किया है।

सानिया मिर्जा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। उन्‍होंने अपना आखिरी प्रमुख टूर्नामेंट 2023 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन खेला था। सानिया ने वहां रोहन बोपन्‍ना के साथ mixed doubles में हिस्‍सा लिया और उनकी जोड़ी रनर-अप रहीं। बहरहाल, आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये सानिया मिर्जा को मेंटर नियुक्‍त करने की घोषणा की।

तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप के बाद इमारतों के मलबे से शवों के निकलने का सिलसिला जारी है. इस भूकंप ने तुर्की के कई शहरों को तबाह कर दिया है. इस आपदा में जिंदा बचे हुए कई लोग बेघर हो गए हैं. दोनों देशों में मलबे से 40 हजार से ज्यादा के शवों को निकाला जा चुका है. वहीं संयुक्त राष्ट्र की ओर से बताया गया है कि सीरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद होने जा रहा है.

कनाडा के मिसिसॉगा में एक हिंदू मंदिर को विरूपित करने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने का मामला सामने आया है…कनाडा के टोरंटो में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इसकी निंदा की है और कनाडा सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। महावाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि ‘हम मिसिसॉगा में राम मंदिर को विरूपित करने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने की निंदा करते हैं। हमने कनाडा की सरकार से मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है’।

श्रद्धा हत्याकांड को अभी लोग भुला भी नहीं पाए थे कि दिल्ली में एक और वैसा ही हत्याकांड हो गया. पुलिस को एक ढाबे के फ्रिज में लड़की की लाश मिली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है।