सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। मैच में दिल्ली के जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगा दी, उन्होंने इस सीजन तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगाई है।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 86 रन की पारी में 6 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके 200 IPL छक्के पूरे हो गए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय रहे। वहीं युजवेंद्र चहल ने टी-20 करियर में 350 विकेट भी पूरे कर लिए।
DC vs RR मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…
- फ्रेजर-मैगर्क ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई
दिल्ली के लिए ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 19 बॉल पर ही फिफ्टी लगा दी। यह उनके IPL करियर की चौथी फिफ्टी रही, इनमें से 3 अर्धशतक उन्होंने 20 से कम गेंदों पर ही पूरे किए। राजस्थान से पहले उन्होंने 2 फिफ्टी महज 15-15 बॉल पर लगा दी थीं।
फ्रेजर-मैगर्क IPL में 20 बॉल के अंदर 3 फिफ्टी लगाने वाले पहले प्लेयर बने। उनसे पहले 6 खिलाड़ी 2-2 बार 20 से कम गेंदों के अंदर फिफ्टी लगा चुके हैं।
- सैमसन ने सबसे ज्यादा मैचों में राजस्थान की कप्तानी की
संजू सैमसन ने IPL में 56वीं बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा मैचों में राजस्थान की कप्तानी करने वाले प्लेयर बने। उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा, वॉर्न ने 55 मैचों में राजस्थान की कप्तानी की थी। सैमसन और वॉर्न राजस्थान के सबसे सफल कप्तान भी हैं, दोनों ने टीम को 30-30 मैच जिताए हैं।
- दिल्ली में लगाातर चौथी बार 220+ का स्कोर बना
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। दिल्ली के मैदान पर इस IPL सीजन लगातार चौथी बार पहली पारी में 220 से ज्यादा रन का स्कोर पार हुआ। यहां का पहली पारी में बेस्ट स्कोर 266 रन है, जो SRH ने होम टीम के खिलाफ ही बनाया था। 4. 350 टी-20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने चहल
युजवेंद्र चहल ने दिल्ली के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ उनके टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हो गए। वह टी-20 में 350 विकेट लेने वाले पहले ही भारतीय बने। उनके बाद पीयूष चावला ने टी-20 में 310 विकेट लिए हैं।