मुंबई । तेलुगू फिल्मों की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने मुंबई में एक घर भी खरीद लिया है। खबर है ‎कि सामंथा जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू कर सकती हैं। सामंथा रुथ प्रभु की नॉर्थ इंडिया में हिंदी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। सामंथा ने राज और डीके की पॉप्युलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में मनोज बाजपेयी के ऑपोजिट विलन का किरदार निभाया था।

तभी से सामंथा के फैन्स उनके हिंदी डेब्यू का अंदाजा लगा रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि सामंथा जल्द ही कोई हिंदी फिल्म साइन कर सकती हैं। दरअसल सामंथा के हिंदी डेब्यू की चर्चा तब से तेज हो गई है जबसे उन्होंने मुंबई में एक घर खरीद लिया है। कहा जा रहा है कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि वह साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर सकें।

बॉलीवुड में काम करने को लेकर सामंथा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि वह हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा उनके लिए कभी बाधक नहीं बनी है लेकिन जब तक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी तब तक वह किसी फिल्म के लिए हां नहीं कहेंगी। तो माना जा रहा है कि सामंथा ने अभी कोई बॉलिवुड फिल्म साइन तो नहीं की है मगर वह हिंदी फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार हैं।