सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संभागायुक्त संजीव सिंह ने निर्देश दिए हैं कि संभाग में किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का समय- सीमा में निराकरण करें। किसानों को कृषि के लिए निरंतर बिजली मिले, ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जाए।
संभागायुक्त सिंह ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विनोद सिंह, उपायुक्त राजस्व किरण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा अंकित पत्र का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त सिंह ने कृषि, सहकारिता, मार्कफेड एवं खाद्य विभाग को सोयाबीन उपार्जन, फसल की बुवाई, बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि भोपाल संभाग में रबी वर्ष 2024-25 के लिए सहकारिता, निजी उर्वरक व्यवस्था में यूरिया का भंडारण 116270, वितरण 74645 एवं शेष 41625, डी.ए.पी का भंडारण 29888, वितरण 22717, शेष 7171, एस.एस.पी का भंडारण्‍ 52088, वितरण 21782, शेष 30306, एम.ओ.पी का भंडारण 3093, वितरण 825, शेष 2269, काम्पलेक्स का भंडारण 34151, वितरण 22926 एवं शेष 11226 इस तरह कुल भंडारण 235489, वितरण 142893 एवं शेष 92596 है।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित प्रकरणों में प्रोफाईल अपडेशन, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति के लिए नामांकन, सीएम राइज स्कूल की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जिले वार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विभिन्न छात्रवृत्तियों के पंजीयन एवं वितरण को गति के साथ पूर्ण किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी भवनों की जानकारी दी गई, निर्माणाधीन एवं अप्रारंभ आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
किसानों को कृषि के लिए बिजली की उपलब्धता एवं ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायतों का निराकरण एवं ट्रांसफार्मर के स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए। 75 वर्ष् से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं मौसमी बीमारियों, डेंगू, मलेरिया तथा चिकनगुनिया की स्थिति की समीक्षा की गई। नगरीय विकास विभाग अंतर्गत अमृत 2.0 तथा स्थानीय निधि ऑडिट की लंबित कंडीकाओं का निराकरण करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अंतर्गत हस्तांतरित होने वाली नल जल योजनाओं, समूह नल जल योजनाओं की स्थिति में सभी आबादी क्षेत्रों तथा सभी घरों तक पानी पहुँचानें एवं सभी घरों में नल कनेक्शन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त निदेशक सिंह ने पशु चिकित्सा विभाग के अंतर्गत निराश्रित गोवंश का प्रबंध तथा गौ संवर्धन बोर्ड के साथ समन्वय करते हुए गौशालाओं का पंजीयन एंव संचालन की स्थिति की समीक्षा की। मत्स्य पालन विभाग, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता विभाग के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य तथा उपलब्धि एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य तथा उपलब्धि की समीक्षा की गई।

#समाधानऑनलाइन #समीक्षाबैठक #संभागायुक्त #प्रशासनिककार्य