सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 2005 में ईशा देओल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें सलवार सूट पहने देखा गया था। अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने शो के लिए इंडियन अटायर चुना था।

ईशा ने बताया कि वे पिता धर्मेंद्र की वजह से सलवार-सूट पहन कर शो में गई थीं। दरअसल, उन्हें लगा था कि पिता यह एपिसोड जरूर देखेंगे, इसलिए वे ढंग से पर्दे पर दिखना चाहती थीं।

पिता की वजह से सलवार-सूट पहन कर गई थीं

इंडिया टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में ईशा ने कॉफी विद करण में जाने का किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद नहीं है कि मैंने इस इंटरव्यू में क्या कहा था। मुझे इतना याद है कि यह एक मजेदार इंटरव्यू था। वहीं, मुझे यह भी याद है कि मैंने इस इंटरव्यू में क्या पहना था। मुझे लगा था कि शायद यह इंटरव्यू पापा देखेंगे, बेहतर होगा कि मैं अच्छे कपड़े पहन कर जाऊं।’

ईशा ने कुछ समय पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा एक्टिंग करें। जबकि उनके बेटे सनी और बॉबी देओल फिल्मों में एक्टिव थे। उन्होंने बताया था, ‘मैं रूढ़िवादी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हूं। पापा का स्वभाव भी ऐसा है। उनका मानना है कि सेफ्टी के लिए लड़कियों को दुनिया से दूर रखना चाहिए।’

2002 में किया था डेब्यू

ईशा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 2002 की फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था। 2008 के बाद वे फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहीं। 2022 में उन्होंने फिर से लार्ज स्केल पर वापसी की। लेकिन इस बार वो बड़े पर्दे की बजाय OTT पर देखी गईं। उन्हें 2022 की सीरीज रूद्र और 2023 की सीरीज हंटर:टूटेगा नहीं तोड़ेगा में देखा गया।

पर्सनल लाइफ की बार करें, तो उन्होंने 29 जून 2010 को बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों 2 बेटियों के पेरेंट्स बने। हालांकि उनका ये खूबसूरत रिश्ता 12 साल बाद टूट गया। दोनों ने 6 फरवरी 2024 को अलग होने की अनाउंसमेंट की थी।