भोपाल। संस्कृति, पर्यटन और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष को पूरे भारत में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। यह वर्ष उन महापुरुषों और क्रांतिकारियों को याद करने और नमन करने का वर्ष है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
मंत्री सुश्री ठाकुर रंगश्री सभागार में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या को संबोधित कर रही थी।
मंत्री सुश्री ठाकुर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर और दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री सुश्री ठाकुर प्रदेश में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के एक समूह के साथ संवाद-सत्र में भी सम्मलित हुई। उन्होंने विदेशी छात्रों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री सुश्री ठाकुर ने विदेशी छात्रों को आजादी का अमृतमहोत्सव मनाने के लिए राज्य सरकार के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान रंग श्री लिटिल बैले ग्रुप की टीम द्वारा भारत के स्वतंत्रता आंदोलन पर केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल 21 से 27 फरवरी तक पूरे जोश और उत्साह के साथ आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहा है। पासपोर्ट कार्यालय ने लिटिल बैले ग्रुप, भोपाल के सहयोग से आईसीसीआर की होरिजोंन श्रृंखला में यह आयोजन किया गया।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने एलबीटी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका की सराहना की और आरपीओ भोपाल और आईसीसीआर को इस तरह के प्रभावशाली आयोजन के लिए बधाई दी।
क्षेत्रीय निदेशक आईसीसीआर सुनील सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल की श्रीमती रश्मि बघेल सहित पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी, युवा और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।