आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फेमस टीवी एक्टर नील भट्ट इन दिनों बिग बॉस-17 में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि नील अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ शो में पहुंचे हैं। शो में जाने से पहले नील ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत की।
नील ने कहा कि वो सलमान के साथ मिलने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। नील ने कहा कि शो के अंदर वो और ऐश्वर्या एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनकर रहेंगे।
आप टीवी पर काफी पॉपुलर हैं, क्या इस पॉपुलैरिटी से आपको फायदा मिलेगा?
जवाब- मुझे नहीं पता कि पॉपुलैरिटी कैसे मापी जाती है। सुनता हूं कि मैं पॉपुलर हूं। अब यह पॉपुलैरिटी मुझे कितना हेल्प करेगी, इसका कोई आइडिया नहीं है। उम्मीद करता हूं कि ये पॉपुलैरिटी शो में मेरे काम आए।
सलमान खान के साथ इंटरेक्ट करने के लिए कितने एक्साइटेड हैं?
जवाब- बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं तहे दिल के साथ उनसे बातचीत करना चाहता हूं, लेकिन जब वो सामने आएंगे तो क्या बातचीत करूंगा, मुझे खुद समझ में नहीं आ रहा है। उनका औरा देखकर मैं तो खड़ा का खड़ा रह जाऊंगा।
शो के अंदर आपकी वाइफ सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम होंगी, क्या कहना चाहेंगे?
जवाब- मैं काफी ज्यादा खुश हूं। बिग बॉस के घर में हम दोनों एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनकर रहेंगे। चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं लेकिन हम एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे।
अगर किसी टास्क के दौरान ऐश्वर्या के खिलाफ जाना हो तो क्या करेंगे?
जवाब- इसका मतलब आपने यह सोच लिया कि ऐश्वर्या गलत होगी। वो कुछ ऐसा करेगी ही नहीं, जिसकी वजह से मुझे उसके खिलाफ जाना पड़े। जो होगा देखा जाएगा, लेकिन जहां तक ऐश्वर्या की बात है, वो जो भी बोलती है, उसका कुछ न कुछ मतलब होता है। वो तुरंत कोई भी फैसला लेकर काम करने वाली शख्स है।
अगर एक्टर नहीं होते तो क्या होते?
जवाब- मैंने लॉ की पढ़ाई की है। एजुकेशन के हिसाब से देखा जाए तो मैं लॉयर हूं। इसके अलावा मुझे रीडिंग करना पसंद है। रिसर्च करना मेरी आदत है। मैं किसी भी चीज को लेकर रिसर्च करने बैठ जाता हूं। मुझे हर चीज के बारे में जानने की इच्छा रहती है।