आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर अमित साध ने सलमान खान से जुड़ा दिलचस्प वाकया शेयर किया है। ईद के मौके पर अमित, सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। आधी रात हो गई फिर भी सलमान, अमित को निकलने नहीं दे रहे थे। अमित को देर रात तक जागने की आदत नहीं थी। हालांकि वो सलमान से यह बात कहने में झिझक रहे थे।

कुछ देर बाद वो सलमान के पास पहुंचे और पार्टी से जाने की इजाजत मांगी। सलमान ने उनसे कहा कि थोड़ी देर रुकिए, मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहता हूं। अमित को इसके बाद भी काफी वक्त तक इंतजार करना पड़ा।

कुछ देर बाद सलमान अपनी साइकिल लेकर आए। उन्होंने अमित को साइकिल देते हुए कहा कि यही आपका गिफ्ट है। अमित सलमान के इस जेस्चर से काफी इमोशनल हो गए। ये वाकया 2016 में रिलीज फिल्म सुल्तान के बाद का है। सलमान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अमित साध की भी अहम भूमिका थी।

सुल्तान की शूटिंग के वक्त सलमान के साथ समय बिताने में झिझकते थे अमित

पॉप टॉक्स पोडकास्ट में बात करते हुए अमित साध ने कहा- सुल्तान की शूटिंग के वक्त मैं सलमान भाई के साथ समय बिताने में झिझकता था। जाहिर है कि वो बहुत बड़े स्टार हैं। हालांकि मैंने वादा किया था कि एक बार फिल्म हिट हो जाए फिर सलमान भाई के साथ दिल खोलकर पार्टी करूंगा। फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई। मैं सलमान भाई के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट गया। वहां ईद की पार्टी थी।

रात में 12 बजे सलमान के घर पहुंचे अमित, वहां ईद की पार्टी थी

अमित ने आगे कहा- तकरीबन 12 बजे रात को मैं भाई के घर पहुंचा। वहां सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। जाहिर है कि हमारी फिल्म सुल्तान काफी बड़ी हिट हो गई थी। सलमान भाई ने मुझे सबसे मिलाया।

उन्होंने सबसे कहा- अमित से मिलिए, ये हमारी फिल्म के हीरो हैं। फिर उन्होंने कहा कि मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए आपको एक घंटे इंतजार करना पड़ेगा।

अमित को जल्दबाजी थी, लेकिन सलमान उन्हें जाने नहीं दे रहे थे

अमित ने आगे कहा- तीन घंटे हो गए लेकिन अभी तक मैं वही था। मैं बस मेहमानों से मिलता जा रहा था। मुझे जल्दी बिस्तर पर जाना पसंद था, और अभी भी है। मैं थोड़ा झिझकते हुए सलमान भाई के पास पहुंचा। मैंने उनसे कहा कि मेरा कल शूट है, मुझे अभी निकलना पड़ेगा। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने मुझे 4.30 बजे सुबह तक जाने नहीं दिया। वो उस वक्त भी पूरी तरह एनर्जी से भरे पड़े थे।

इसके बाद सलमान भाई अपने साथ एक साइकिल लेकर आए और मुझे देते हुए कहा कि यही है आपकी गिफ्ट। मैं काफी इमोशनल हो गया। हमने फिर एक घंटे तक बात की। मैंने उस वक्त शेरवानी पहनी थी। मैं उन्हीं कपड़ों में साइकिल चलाता हुआ गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकल गया।

अमित साध ने सुल्तान में एक बिजनैस मैन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके छोटे किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।