आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज सलमान खान 58 साल के हो गए हैं। वो पिछले 35 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन यह साल उनके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन दोनों ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इस साल सलमान की फिल्मों पर 425 करोड़ रुपए का दांव लगा था और बदले में फिल्मों ने 648.44 करोड़ का कलेक्शन किया।
सलमान के अगर पिछले 10 साल के करियर पर नजर डालें, तो उनकी झोली में 4 सेमी हिट, 4 एवरेज, 3 ब्लॉकबस्टर, 1 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर और 2 फ्लॉप फिल्में रही हैं। फिलहाल, सलमान की नेटवर्थ 2912 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर की लिस्ट में सलमान का नाम तीसरे नंबर पर है।
कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और जरीन खान जैसी कलाकार को इंडस्ट्री में ब्रेक देने का क्रेडिट सलमान खान को दिया जाता है। यही कारण हैं कि उन्हें बॉलीवुड का भाईजान कहा जाता है। हालांकि, यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। एक्टर ना बनने की चाह रखने वाले सलमान डायरेक्टर बनना चाहते थे।
करियर के टाॅप पर वे विवादों में भी रहे। ये दौर सलमान और उनके परिवार के लिए मुश्किल भरा रहा। शादी को लेकर भी वे अक्सर सवालों के कटघरे में रहते हैं।
आज सलमान खान के जन्मदिन पर पढ़िए उनके संघर्ष और कामयाबी के किस्से…
अगली 2 फिल्मों में शाहरुख और करण जौहर के साथ काम करेंगे
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘द बुल’ करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। इस फिल्म को डायरेक्टर विष्णु वर्धन डायेरक्ट करेंगे। यह दूसरा मौका है, जब सलमान और करण एक साथ काम करेंगे। इससे पहले सलमान को उनकी फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में कैमियो में देखा गया था।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में सलमान पैरामिलिट्री ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। फिल्म में उनका खास लुक है, जिसके लिए उन्हें वजन कम करना होगा। इस पर भी उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है।
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग नवंबर के लास्ट से शुरू हुई जो कि आधे दिसंबर तक चली। इसके बाद सलमान ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। इसके बाद वे 10 जनवरी से 30-45 दिन की शूटिंग के लिए वापस लौटेंगे।
वहीं सलमान आने वाले दिनों में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म टाइगर VS पठान में देखे जाएंगे, जिसमें वे शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
वहीं, आने वाले प्रोजेक्ट्स में किक 2 और दबंग 4 का नाम भी शामिल है। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म में भी सलमान को देखा जाएगा।