मुंबई। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुए हैं। उनके साथ ही कैटरीना भी ‘टाइगर 3’ के लिए रूस रवाना हुई थीं। दोनों कुछ 2-4 दिन पहले ही मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान ने सलमान खान को रोक लिया और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कराने को कहा।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर सुरक्षाकर्मी के ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें कि सलमान ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग में बहुत बिजी हैं। ‘टाइगर 3’ टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें फिर से सलमान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी दिखाई देगी।