आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान ने अपने डेब्यू से पहले ही राकेश रोशन के साथ तीन फिल्मों के लिए डील फाइनल कर ली थी। उनके करीबी दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर विवेक वासवानी के अनुसार, शाहरुख खान तब फिल्म इंडस्ट्री में नए थे। जब उन्होंने एक्टर प्रोड्यूसर राकेश रोशन के साथ तीन फिल्में साइन की थी। इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया कि कैसे शाहरुख ने राकेश रोशन को इंप्रेस करके फिल्म में सलमान खान की जगह ली थी। शाहरुख ने 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

दरअसल फिल्म ‘किंग अंकल’ के लिए पहली चॉइस शाहरुख खान नहीं, बल्कि सलमान खान थे। ‘किंग अंकल’ में शाहरुख खान की जगह राकेश रोशन ने पहले सलमान खान को ही लिया था। शाहरुख ने राकेश रोशन को इस तरह इंप्रेस कर दिया कि सलमान को हटाकर SRK को फिल्म में ले लिया गया। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ लीड रोल निभाते नजर आए थे।

राकेश रोशन ने शाहरुख से पूछा- मैं आपको क्यों कास्ट करूं?

विवेक ने बताया कि उन्होंने राकेश और शाहरुख की मुलाकात कराई थी। विवेक को अच्छी तरह पता था कि किंग अंकल में जैकी के भाई की भूमिका के लिए अभी कास्टिंग नहीं हुई है और उन्होंने इसके लिए शाहरुख का नाम सजेस्ट किया था। जब राकेश शाहरुख से मिले, तो उन्होंने एक्टर से सीधे पूछा, ‘मैं आपको क्यों कास्ट करूं?’ विवेक ने उस समय को याद करते हुए बताया कि उन्होंने शाहरुख को सिर्फ ट्रेंड ही नहीं किया था बल्कि उन्हें फिल्मों के बिजनेस के बारे में भी सबकुछ समझाया था। जब शाहरुख ने उनके सामने अपना पक्ष रखा तो राकेश रोशन उनसे इंप्रेस हो गए। विवेक के मुताबिक, शाहरुख जो रोल चाहते थे वह रोल सलमान खान को ऑफर किया जाने वाला था जो उस वक्त वह पहले से ही स्टार थे।

राकेश रोशन की इन फिल्मों में नजर आए थे SRK

विवेक वासवानी ने बताया कि राकेश रोशन उस वक्त चौंक गए थे। जब उन्होंने टीवी से आए एक एक्टर को बड़े स्टार बिजनेसमैन की तरह फिल्म के बिजनेस के बारे में बात करते सुना। उस वक्त राकेश, शाहरुख खान की इंटेलिजेंस देखकर हैरान रह गए थे। वो शाहरुख से इतने इंप्रेस हुए कि उनके साथ तीन फिल्मों की डील साइन कर ली। ‘किंग अंकल’ के बाद शाहरुख, राकेश रोशन की ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ में नजर आए थे।

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ जल्दी रिलीज होगी

राजकुमार हिरानी एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपनी असाधारण कहानियों के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘डंकी’ का ड्रॉप 1 रिलीज किया गया था। उसके बाद ‘डंकी’ के ड्रॉप 2 में अरिजीत सिंह की मधुर आवाज का टाइटल ट्रैक लुट पुट गया आउट हुआ था। ‘डंकी’ के ड्रॉप 3 में सोनू निगम की आवाज में दिल को छू लेने वाले गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ के साथ हमारे दिल की धड़कनों को और बढ़ा दिया गया था। यह एक इमोशनल कर देने वाली धुन है, जो घर वापसी की भावनाओं को जगाती है।