सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सलमान खान ने भविष्यवाणी कर दी है कि बड़े मियां-छोटे मियां बहुत बड़ी हिट होगी। सलमान को फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद आया है। वो चाहते हैं कि यह फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है का भी रिकॉर्ड तोड़ दे। उन्होंने इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को मेंशन भी किया है।
अली अब्बास जफर ने ही सलमान खान की इन दोनों फिल्मों का डायरेक्शन किया था। सुल्तान ने 623 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, वहीं टाइगर जिंदा है ने 570 करोड़ रुपए का ओवरऑल बिजनेस किया था। सलमान के ट्वीट के जवाब में अक्षय कुमार का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने लिखा है कि टाइगर जिंदा था और रहेगा।
सलमान खान ने क्या लिखा, पढ़िए
अक्की और टाइगर आप दोनों को आपकी इस फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ लक, ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी। मुझे ट्रेलर काफी पसंद आया है। अली, अब आप इस फिल्म के जरिए सुल्तान और टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड तोड़ दीजिए। मुझे उम्मीद है कि आप हिंदुस्तान को और हिंदुस्तान की जनता आप को ईदी देगी।
अक्षय ने लिखा- टाइगर जिंदा है और रहेगा
सलमान के इस ट्वीट के जवाब में अक्षय कुमार ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा- सलमान भाई, आपका शुक्रिया। टाइगर जिंदा था और रहेगा, लेकिन हम उम्मीद करेंगे अली का जादू ऐसा चले कि बड़े मियां-छोटे मियां भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर सके।
अली अब्बास जफर ने सलमान के ट्वीट के जवाब में लिखा- आप जैसा कोई दूसरा नहीं है सलमान भाई, आपको बहुत सारा प्यार।
बड़े मियां-छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज, देश विरोधियों से लड़ते आए नजर आए अक्षय-टाइगर
कल यानी 26 मार्च को फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां का ट्रेलर जारी किया गया। साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में अक्षय और टाइगर देश को एक ऐसे दुश्मन से बचाते नजर आ रहे हैं जिसकी ना कोई पहचान और ना ही कोई चेहरा। ट्रेलर में दिखाया है कि विलेन साइंटेस्ट कबीर (पृथ्वीराज) ने एक ऐसा हथियार चुरा लिया है जिससे पूरे देश का विनाश हो सकता है।
पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन बने हैं।
फिल्म में अक्षय-टाइगर और पृथ्वीराज के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी नजर आएंगे। पहले यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होनी थी। अब यह ईद के मौके पर 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।