आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अलीजेह अग्निहोत्री फिल्म ‘फर्रे’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रसन्ना बिष्ट, जेन शॉ और साहिल मेहता भी नजर आ रहे हैं। अलीजेह सलमान खान की भांजी हैं। ‘फर्रे’ के रिलीज से पहले फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत की। सलमान खान के बारे में अलीजेह ने बताया, ‘वो बहुत सिंपल हैं। इतनी कामयाबी हासिल करने के बाद भी वो बहुत डाउन टू अर्थ हैं।

कई बार ऐसा होता है कि उनके आस-पास बहुत शोर-शराबा होता है। लेकिन वो एकदम शांत बैठे होते हैं जैसे कुछ हो ही न रहा हो। वो बहुत ही न्यूट्रल इंसान हैं। इतनी सक्सेस के बाद भी वो बहुत सिंपल और रियल हैं। उनकी इसी बात से मैं उनसे इंस्पायर होती हूं। इसके साथ ही अलीजेह ने सलमान की पोल खोलते हुए बताया कि एक बार वो ताज होटल की सीढ़ियों से लुढ़कने लगे थे।

जब ताज होटल की सीढ़ियों से लुढ़कने लगे सलमान खान

सलमान से जुड़े किसी फनी मोमेंट के बारे में पूछने पर अलीजेह ने बतया कि एक बार बचपन में मामा हम बच्चों को ताज होटल लेकर गए थे। हम लोग सीढ़ियों से ऊपर गए और मामा को पता नहीं क्या सूझा कि वो अचानक सीढ़ियों पर रोल होकर नीचे की तरफ लुढ़कने लगे।

वो कई बार ऊपर आए और कई बार नीचे लुढ़कते हुए गए। होटल के सारे लोग अपनी जगह पर रुक गए। सब खड़े होकर सलमान मामा को देख रहे थे। सभी एक दूसरे से यही कह रहे थे कि ये तो सलमान खान है, उन्हें क्या हो गया है। इसपर उन्होंने कहा कि नहीं मुझे बस ट्राई करना था कि ये कैसे होता है। उन्हें देखकर निर्वान और अर्हान भी वही करने लगे। होटल में मौजूद सभी लोग खड़े होकर उन्हें देख रहे थे। मैं भी ये सब देखकर खूब एंज्वॉय कर रही थी।

जब फिल्म की टीम से पूछा गया कि कभी आप लोगों ने फर्रे बनाकर चीटिंग की है?

इस पर एक्टर जेन शॉ ने बताया कि मैंने स्कूल में कई बार चीटिंग की है। इग्जाम से एक हफ्ते पहले टेलर के पास जाकर हम अपनी शर्ट में एक सिकरेट पॉकेट बनवा लेते थे। बस एक बार पकड़ा गया था जब मैं फोन से चीटिंग कर रहा था। वहीं फिल्म के डायरेक्टर भी स्कूल-कॉलेज में खूब चीटिंग करते थे। बाकी अलीजेह, प्रसन्ना और साहिल ने कभी चीटिंग नहीं की है।

सेट पर सबसे ज्यादा रिटेक कौन लेता था?

फिल्म के डायरेक्टर ने इसका जवाब देते हुए बताया कि ये लोग तो टेक दे देते थे। मैं ही बार-बार टेक लेता हूं। उन्होंने कहा वैसे तो अलीजेह अच्छी एक्ट्रेस हैं, दो से तीन बार में वो अच्छा टेक दे देती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि वो पहला टेक अच्छा दे देती हैं तो कई बार उनका आखिरी टेक अच्छा होता है।

वहीं प्रसन्ना ने कहा मेरा टेक अच्छा नहीं होता है तो मैं खुद सौमेंद्रा सर को रिटेक के लिए बोल देती हूं। डायरेक्टर सौमेंद्र ने कहा चारों काफी अलग तरह के एक्टर हैं।लेकिन जब ये साथ में पर्फॉर्म करते हैं तो सीन बहुत अच्छा होता है। इनके ऊपर मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।