हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सलमान इस वीडियो में ब्लैक कलर की लुंगी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में वीडियो देखकर यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि भाईजान का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए है।

बता दें कि किसी का भाई किसी की जान का बजट 100 करोड़ रुपए है। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया गया है। फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी लीड रोल में नजर आएंगी। पहले ये फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 21 अप्रैल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

सलमान की अपकमिंग फिल्में
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगे। इसी के साथ वो फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में दिखेंगे। इतना ही नहीं सलमान खान ‘दबंग-4’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में भी दिखाई देंगे। इसी के साथ सलमान खान बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी एक स्पेशल रोल में नजर आएंगे। खबर है कि इस फिल्म में वो कैमियो करेंगे। वहीं अब फैंस उन्हें पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।