सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पंजाब के लुधियाना के कैंसर पीड़ित बच्चे की विश को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पूरा किया। सलमान खान पहले मुंबई में टाटा कैंसर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बच्चे से मिलने पहुंचे। फिर ठीक होने पर उसे अपने बंगले में बुलाया। इस दौरान बच्चे के साथ उसकी मां भी मौजूद रही।
9 वर्षीय बच्चा जगनदीप जग्गू लुधियाना के मॉडल टाउन का रहने वाला है। वह कैंसर की चौथी स्टेज को 7 महीने में मात देकर घर लौटा है। उसे साढ़े 3 साल की उम्र में 2018 में कैंसर हुआ था। इससे उसकी आंखों की रोशनी तक चली गई थी, लेकिन इलाज के बाद उसे दिखना शुरू हो गया।
दैनिक भास्कर से बातचीत में जग्गू ने कहा कि उसके परिवार ने उसे हौसला दिया। मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल में उसे दाखिल करवाया। वहां मेक माय विश फाउंडेशन ने उससे उसकी विश पूछी कि उसे क्या चाहिए तो उनसे कहा कि वह सलमान खान को मिलना चाहता है।
संस्था के सदस्यों ने सलमान खान तक जग्गू की वीडियो पहुंचाई। 7 नंबर 2018 में सलमान जग्गू से मिलने पहली बार टाटा कैंसर अस्पताल में पहुंचे।
सलमान और बच्चे की मुलाकात की PHOTOS…
अब पढ़िए जग्गू की सलमान से पहली मुलाकात की बातचीत
सलमान- बताओ मैं कौन हूं?
जग्गू- मुझे नहीं पता
सलमान- तू जिससे मिलने आया है मैं वही हूं?
जग्गू- सलमान सर, लेकिन मैं कैसे मान लूं कि आप वहीं हैं?
सलमान- तू मेरे बाइसेप्स और और ब्रेसलेट टच कर ले
जग्गू- टच कर लिया और मान लिया कि आप सलमान हो
सलमान- अब हो गई तुम्हारी तमन्ना पूरी?
जग्गू- सर, तमन्ना आपको देखने की थी, छूने की नहीं
सलमान- बताओ मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूं?
जग्गू- कीमों के दर्द के कारण हाथ नहीं हिला सकता, मेरी पीठ पर इचिंग (खुजली) हो रही है आप कर दें। इसके बाद सलमान खान ने उसकी पीठ पर दो बार इचिंग की।
कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद बुलाया सलमान ने घर
जग्गू ने कहा कि कैंसर से ठीक होने पर उसकी मां को टाटा कैंसर अस्पताल से फोन आया। उन्होंने बताया कि सलमान खान उसे बांद्रा में स्थित बंगले में मिलना चाहते हैं। इसके बाद वह 1 दिसंबर 2023 को अपनी मां सहित सलमान खान से मिलने गया। सलमान खुद उसका वेलकम करने के लिए बंगले के दरवाजे पर खड़े थे। उन्होंने उससे कहा कि सरदार जी आने में बहुत देर कर दी, मैं खुद आपका इंतजार कर रहा था।
करीब डेढ़ घंटे वह सलमान खान के पास रहा। उसने इस समय दौरान सलमान को अपने क्रिकेट की वीडियो, स्केटिंग की वीडियो आदि दिखाई। सलमान खान ने उससे पूछा कि वह क्या खाएगा तो उसने उन्हें कहा कि वह घर से लंच करके आया है।
जग्गू ने कहा कि सलमान खान ने उसे दो टी-शर्ट और दो पेंट दिए हैं। एक रुमाल पर सलमान ने उसकी सेहत तंदुरुस्ती के लिए मैसेज लिखा है।