सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ ऑडियंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि शो की टीआरपी में वो खास उछाल देखने को अब तक नहीं मिल रहा। इसे देखते हुए शो के मेकर्स ने टीआरपी को बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो सलमान खान का परिवार भी ‘BB-18’ में नजर आएगा।

Salman Khan B'day Pics: पिता का हाथ थाम सलमान ने काटा बर्थडे केक, देखें पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स की फोटोज, salman khan celebrates birthday with family and friends see photo |

बता दें, सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर शो के वीकेंड का वार एपिसोड में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन इस बार बर्थडे सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने सलमान खान के परिवार के कई मेंबर्स को इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाने का फैसला लिया है।

Salman Khan ने भांजी Ayat और परिवार संग केक काटकर मनाया अपना 56वां जन्मदिन, देखें Photos और Videos

सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के बच्चे, अरबाज खान के बच्चे और सोहेल खान के बेटे इस खास मौके पर शो में नजर आएंगे। इन सबके अलावा, सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी शो में कदम रखेंगे और भाई के बर्थडे को और भी मजेदार बनाने के लिए उनके साथ मस्ती करेंगे। यह सेलिब्रेशन सलमान के फैंस के लिए एक शानदार सरप्राइज होने वाला है।

Salman Khan to Celebrate Birthday with Family

यह एपिसोड 26 दिसंबर को शूट किया जाएगा और शनिवार को वीकेंड का वार में टेलीकास्ट होगा।

‘बिग बॉस 18’ के बारे में बात करें तो, शो को ऑडियंस से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा शो से बाहर हो गए। साथ ही, दिव्यज्योत सिंह राठी भी मिड-वीक एविक्शन ट्विस्ट के कारण बाहर हो गए।

शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 19 जनवरी, 2024 को होगा।

#सलमानखान #बर्थडे #बॉलीवुड #सेलिब्रेशन