सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :“नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका ITDC News में। आज हम बात करेंगे टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डिसेना और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के बीच हुई उस घटना की, जिसने सभी को चौंका दिया है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि सलमान खान ने विवियन पर गुस्सा जाहिर किया? आइए जानते हैं।”
“खबरों के मुताबिक, यह मामला एक अवॉर्ड शो के दौरान का है। विवियन डिसेना ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए देर कर दी, जिससे पूरे इवेंट का शेड्यूल गड़बड़ा गया। यही बात सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आई।”
“सलमान खान ने मंच के पीछे विवियन को फटकार लगाते हुए कहा, ‘प्रोफेशनलिज्म सबसे जरूरी है। समय की पाबंदी रखना हर कलाकार का फर्ज है। यह शो सिर्फ आपके लिए नहीं, पूरी टीम की मेहनत है।'”
“विवियन ने सलमान की डांट को सकारात्मक रूप से लिया और अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह आगे से समय का पूरा ध्यान रखेंगे।”
“तो दोस्तों, आपको क्या लगता है? क्या सलमान खान ने सही किया? कमेंट्स में अपनी राय जरूर बताएं। और हां, ITDC News को सब्सक्राइब करना न भूलें, ताकि आप हर ताजा अपडेट सबसे पहले पा सकें।”
#सलमानखान #विवियनडिसेना #बॉलीवुड #मनोरंजनसमाचार