सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले के दो मुख्य आरोपियों विक्की और सागर को बुधवार को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बीते 29 अप्रैल को हुई पेशी में दोनों को स्पेशल मकोका जज ए.एम पाटिल ने 8 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।
अब बुधवार को दोनों इस मामले में कोर्ट में चौथी बार पेश होंगे। पेशी के दौरान पुलिस कुछ और दिनों की रिमांड की अपील कर सकती है।
इसके अलावा मंगलवार को राजस्थान से पकड़े गए पांचवे आरोपी को भी आज काेर्ट में पेश किया जा सकता है।
इस मामले में पहली गिरफ्तारी विक्की और सागर की हुई थी। दोनों शूटरों को मुंबई पुलिस ने गुजरात से पकड़ा था।
राजस्थान से हुई पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी
मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक चौधरी के रूप में हुई, जिसे राजस्थान में हिरासत में लिया गया।
विडियो शूट करके अनमोल बिश्नोई को भेजा था
चौधरी ने गोलीबारी से ठीक दो दिन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने 12 अप्रैल को अभिनेता के आवास की रेकी करते हुए एक वीडियो भी शूट किया था और उसे अनमोल बिश्नोई को भेजा था।
यह गोलीबारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के आदेश पर की गई थी।
शूट आउट के लिए बिश्नोई से मिला था फंड
अधिकारियों के मुताबिक, चौधरी को शूटआउट के लिए बिश्नोई से फंड मिला था। चौधरी ने शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को कई मौकों पर पैसे दिए थे। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि योजना को अंजाम देने के लिए गुप्ता और पाल को कितने पैसे मिले थे।
सूत्रों के अनुसार, चौधरी ने 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को कुर्ला में दोनों शूटरों से मुलाकात की थी। चौधरी के फोन से कुछ और वीडियो बरामद हुए हैं जिनकी पुष्टि की जा रही है।