सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रविवार (14 अप्रैल) की सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी। इस केस में पुलिस को फायरिंग करने और करवाने वाले को लेकर पुख्ता जानकारी मिल चुकी है। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेन्स गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।
वहीं, सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू है, जो रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।
हमलावरों की यह तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। इसमें लाल घेरे में नजर आने वाला शूटर कालू है।
CCTV फुटेज में नजर आए हमलावर
सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें सामने आईं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है, जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है। इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 का भी एक CCTV फुटेज मिला है, जो हरियाणा के रोहतक के एक ढाबे का है।
इसमें नजर आ रहे शूटर कालू का चेहरा मुंबई में सलमान के घर के सामने से मिले CCTV फुटेज में दिख रहे शख्स के चेहरे से मिल रहा है। यह संभावना जताई जा रही है कि कालू उर्फ विशाल राहुल ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की है।
अनमोल बिश्नोई के फेसबुक अकाउंट पर शेयर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।
फेसबुक पोस्ट के जरिए अनमोल बिश्नोई ने ली थी जिम्मेदारी
इससे पहले रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में अमेरिका में छिपे बैठे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने कबूल किया कि सलमान खान के घर पर फायरिंग लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही पुरानी दुश्मनी के चलते करवाई है।
शुरुआत में पुलिस ने भी इस फेसबुक पोस्ट को सीरियसली नहीं लिया, लेकिन जैसे ही CCTV फुटेज के जरिए शूटर्स के चेहरे सामने आए तो सारी कहानी साफ हो गयी।
कौन है विशाल राहुल उर्फ कालू?
कालू, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास शूटर है। रोहित गोदारा, लॉरेन्स गैंग से जुड़ा है।
कालू ने पिछले दिनों रोहतक के एक स्क्रेप कारोबारी सचिन गोदा की हत्या की थी जिसकी CCTV फुटेज और हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट भी सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था।
गुरुग्राम के रहने वाले कालू ने 10वीं तक पढ़ाई की है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फायरिंग और बाइक चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं।