सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि सलमान खान कभी भी शादी नहीं करेंगे। उन्होंने मुताबिक, सलमान बहुत शरारती हैं। वे बस लड़कियों को उल्लू बनाते हैं। वहीं, लड़कियां भी उनकी पर्सनैलिटी देखकर मोहित हो जाती हैं और शादी का ख्वाब देखने लगती हैं।
मिथुन दा ने यह भी बताया कि सलमान उनसे बहुत प्यार करते हैं। शूटिंग के वक्त सलमान रात में भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ते हैं, मस्ती-मजाक करते रहते हैं।
मिथुन दा बोले- सलमान ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया
जब टीवी रियलिटी शो सारेगामापा के होस्ट आदित्य नारायण ने मिथुन दो से पूछा कि जैकी श्रॉफ, सलमान खान, संजय दत्त और अक्षय कुमार में से किसने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया है, तो मिथुन चक्रवर्ती ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘सलमान खान’।
फिर उन्होंने बताया कि कैसे। उन्होंने कहा, ‘वह कुछ ज्यादा ही है। उसके मन में मेरे लिए बहुत प्यार है, अगर हम दोनों साथ हों तो वह एक मिनट भी शांत नहीं रह पाता। वह मुझे ढूंढता रहता है, अगर मैं सो रहा हूं तो वह मुझे जगा देता है। हम सेंट पीटर्सबर्ग में शूटिंग कर रहे थे। रात के करीब 2 बजे मैं सो रहा था। मैंने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया था, उसने दरवाजा कैसे खोला और अंदर आ गया, मुझे अभी भी नहीं पता।’
मिथुन दा ने आगे कहा, ‘वह अंदर आया, उसके बाद अंदर क्या हुआ मैं आपको नहीं बता पाऊंगा, लेकिन जब मैंने अपनी आंखें खोलीं तो वह मेरे सामने खड़ा था और हंस रहा था। मैंने उससे कहा- क्या आदमी है तू! वो बहुत-बहुत शरारती है।’
मैं गारंटी देता हूं सलमान कभी शादी नहीं करेगा
इसके बाद मिथुन दा ने कहा, ‘सलमान कभी शादी नहीं करेगा लेकिन सबको डोज देता रहता है (वह लड़कियों को बेवकूफ बनाता है)। वहीं, लड़कियों को लगता है कि इतना हैंडसम सुपरस्टार है और वो उनसे शादी कर लेगा। लेकिन ये भाई नहीं करेगा, गारंटी देता हूं नहीं करेगा।