सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ चर्चाओं में बनी हुई है। डॉक्यूमेंट्री के तीसरे एपिसोड में सलीम खान और हेलन की जर्नी के बारे में बताया गया है। सलीम खान ने दो शादियां की थीं, पहली शादी सलमा खान के साथ हुई थी जिससे सलमान,अरबाज, सोहेल और अलवीरा का जन्म हुआ था। वहीं, उन्होंने दूसरी शादी अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस हेलन से की थी।
फिल्म ‘काबली खान’ में साथ काम किया; नहीं होती थी बात
डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ में हेलन ने कहा, ‘फिल्म काबली खान की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में सलीम साहब ने विलेन का रोल निभाया था। वहीं, मैं फिल्म की हीरोइन थी। मैंने सलीम साहब को कभी विलेन के तौर पर इमेजिन नहीं किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारे बीच कभी बात भी नहीं हुई। हां, फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान पहली बार मैं उनसे सही मायनों में मिली थी।’
फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी बॉन्डिंग
साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की स्क्रिप्ट सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखी थी। सलीम खान बताते हैं, ‘शूटिंग के बाद हेलन अक्सर मेरे पास आया करती थीं, हम ड्रिंक्स लेते और इसके बाद वे चली जाती थीं’। जब सलीम साहब से पूछा गया कि आपको कब हेलन से प्यार हुआ ? तो उनका जवाब था, ‘प्यार तो आपने अगर किया होगा तो पता लगेगा’।
मां ने कभी हेलन आंटी के बारे में गलत नहीं कहा- अरबाज
डॉक्यूमेंट्री में अरबाज खान ने बताया कि उनकी मां सलमा ने कभी भी उनसे पिता सलीम खान और हेलन आंटी के बारे में गलत बात नहीं कही। अरबाज ने कहा कि हम आज भी उन्हें हेलन आंटी ही कहते हैं क्योंकि वे तब हमारे लिए आंटी ही थीं। हम भले ही उन्हें आंटी कहें लेकिन हम उन्हें अपनी मां की तरह प्यार करते हैं।
सलीम खान ने बच्चों से कहा था, तुम नहीं समझोगे
सलीम खान बताते हैं, ‘मैंने अपने सभी बच्चों को बैठाया और उनसे कहा तुम अभी ये नहीं समझोगे लेकिन जब बड़े होगे तब सब समझ आ जाएगा। मैं हेलन आंटी से प्यार करता हूं और मैं ये भी जानता हूं कि तुम उनसे उतना प्यार नहीं करोगे जितना अपनी मां से करते हो लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम सब उन्हें भी वही सम्मान दो जो अपनी मां को देते हो’।