आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अरबाज खान की दूसरी शादी से उनके पिता सलीम खान को कोई आपत्ति नहीं है। सलीम खान ने कहा कि अरबाज अपने जीवन के अहम फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं। उन्होंने दूसरी शादी करके कोई गुनाह नहीं किया है। सलीम खान ने कहा कि अरबाज की शादी को लेकर उनके घर में कोई बातचीत नहीं हुई थी।
जाहिर है कि 24 दिसंबर को 56 साल के अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से शादी कर ली। यह उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी की थी। 2017 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। अरबाज ने इसके बाद इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को चार साल तक डेट किया। जॉर्जिया ने इसी साल अपनी और अरबाज के ब्रेकअप की पुष्टि की थी।
अरबाज पढ़े-लिखे और समझदार इंसान हैं- सलीम
सलीम खान ने News18 Showsha से कहा- अरबाज ने शादी करने का निर्णय किया। मेरे हिसाब से यह कोई गुनाह नहीं है। अरबाज को अपनी दूसरी शादी के लिए फैमिली मेंबर्स से राय लेने की जरूरत नहीं थी। वो पढ़े-लिखे और समझदार व्यक्ति हैं। अभी यंग भी हैं, उन्हें मेरे या किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है। अरबाज अपनी लाइफ में खुश रहें, हमें इससे अधिक क्या चाहिए।
किसी की लाइफ में इंटरफेयर करना सहीं नहीं
जब अरबाज ने पिता सलीम को अपनी दूसरी शादी के बारे में बताया तो उनका क्या रिएक्शन था। जवाब में सलीम खान ने कहा- मैंने कहा ठीक है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मेरा मानना है कि किसी की भी लाइफ में इंटरफेयर करना सही नहीं है। इससे समस्याएं पैदा होती हैं।
सलीम खान के तीन बेटे और एक बेटी हैं। सलमान सबसे बड़े हैं, जबकि अरबाज दूसरे नंबर के बेटे हैं। इसके बाद सोहेल और अलवीरा का नंबर आता है। सलीम खान की एक और बेटी अर्पिता हैं, जिन्हें खान परिवार ने बचपन में गोद लिया था।
अरबाज और शुरा के बीच 15 साल का एज गैप
24 दिसंबर को अरबाज खान ने बहन अर्पिता के घर में शुरा खान के साथ निकाह पढ़ा। ये फंक्शन बिल्कुल प्राइवेट रखा गया था। सिर्फ फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त ही इस पार्टी में शरीक हुए। अरबाज की पत्नी शुरा खान 41 साल की हैं। वो रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट हैं। शुरा और अरबाज के बीच 15 साल का एज गैप है।