आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बीजेपी नेता आशीष शेलार के घर पर नजर आए। इस दौरान आमिर अपने हाथों में लड्डू की थाल लेकर आते दिखाई दिए।

इसके बाद ही मौके पर एक्ट्रेस अदा शर्मा और किम शर्मा भी नजर आईं। तो वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी आशीष शेलार के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे।

इससे पहले भी नेता के घर पर एक्टर विक्की कौशल नजर आ चुके हैं। उनके साथ वहां बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले भी नजर आई थीं।

शाहरुख खान की फिल्म डंकी 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। हालांकि, इससे भी बड़ी खबर यह है कि सालार भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। सोमवार को यह खबर आई है कि प्रभास की एक्शन पैक्ड फिल्म सालार भी इस साल दिसंबर के अंत में रिलीज होगी।

सालार की प्रोडक्शन टीम की तरफ से एग्जिबिटर्स को एक मेल आया था। इस मेल में एग्जिबिटर्स को क्रिसमस के लिए डेट फिक्स करने का निर्देश दिया गया। अब इन दोनों बड़ी फिल्मों के क्लैश होने पर ट्रेड्स पर क्या असर पड़ेगा, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर ने कई एक्सपर्ट्स से बात की।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि सालार और डंकी के साथ में रिलीज होने से दोनों फिल्मों को नुकसान होगा। तरण ने कहा कि दोनों प्रोडक्शन हाउस को बैठ कर इस पर सोचना चाहिए कि कैसे इस क्लैश को टाला जाए।

एक और ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के मुताबिक, क्लैश होने की दशा में दोनों फिल्मों को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा।

हमने साउथ बेस्ड ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला से भी बात की। रमेश ने कहा कि हिस्ट्री फिर रिपीट हो रही है। एक वक्त पर जीरो और KGF का क्लैश हुआ था. जिसमें जीरो का बुरा हाल हुआ था। रमेश को उम्मीद है कि डंकी का हाल जीरो जैसा नहीं होगा।

मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक और मशहूर एग्जिबिटर मनोज देसाई ने कहा कि दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को ईगो छोड़ आपस में बातचीत कर रास्ता निकालना चाहिए।

तरण आदर्श ने कहा- क्लैश होने की दशा में फैंस के बीच लड़ाई-झगड़े जैसा माहौल बन जाता है

सालार Vs डंकी के क्लैश पर तरण आदर्श ने दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिवली कहा, ‘यह सुनने में तो अच्छा लगता है कि दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। हालांकि, व्यापार की दृष्टि से यह अच्छा नहीं होता। व्यापार को भी पीछे छोड़ दीजिए। ऐसी स्थिति में बहुत निगेटिविटी फैल जाती है।

फैंस आपस में लड़ने लग जाते हैं। जहां दो फिल्मों को सेलिब्रेट करना चाहिए, वहां वॉर जैसी स्थिति बन जाती है। ऐसी खबरें बाहर सुनने में अच्छी लगती हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के अंदर लोगों के माथे पर शिकन आ जाती है।’

तरण आदर्श ने कहा कि ये लड़ाई आम नहीं है। ये दो महारथियों की लड़ाई है। हर चीज के लिए घमासान होगा। स्क्रीन्स की संख्या लेकर शोज तक, हर चीज की खींचातानी देखने को मिलेगी।

अगर संभव हो तो क्लैश से बचना चाहिए- तरण आदर्श

हम पहले भी देख चुके हैं कि दो फिल्मों के क्लैश होने पर इंडस्ट्री के अंदर रिश्तों में खटास हो जाती है। पिछले कुछ सालों में हम अजय देवगन की फिल्मों का यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन के साथ क्लैश देख चुके हैं।

अब भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन रही है। इस पर तरण आदर्श क्या कहेंगे। जवाब में उन्होंने कहा, ‘देखिए, बिजनेस में तो कहीं न कहीं चोट पहुंचती है। हर एक्टर के लिए शुक्रवार का दिन बहुत अहम होता है।

बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर उसकी निगाहें रहती हैं। बॉक्स ऑफिस नंबर्स ही यह डिसाइड करते हैं कि आपकी फिल्म अर्श पर है या फर्श पर। ऐसे में क्लैश से नुकसान तो होता ही है। साथ ही रिश्ते भी खराब होते हैं। मेरी व्यक्तिगत राय है कि सालार और डंकी का क्लैश नहीं होना चाहिए। यह दोनों फिल्मों के लिए बेहतर होगा।’