आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ की रिलीज डेट कन्फर्म कर दी गई है। होम्बले फिल्म्स ने ट्विटर पर लिखा ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ 22 दिसंबर, 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। कन्फर्मेशन के पहले तक ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। अब फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म कर दी गई है।

इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज होगी। दोनों बड़ी फिल्मों का क्लैश होना तय है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा फैंस के बीच लड़ाई-झगड़े का माहौल बन सकता है

अब इन दोनों बड़ी फिल्मों के क्लैश होने पर ट्रेड्स पर क्या असर पड़ेगा, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर ने कई एक्सपर्ट्स से बात की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि सालार और डंकी के साथ में रिलीज होने से दोनों फिल्मों को नुकसान होगा।

तरण ने कहा कि दोनों प्रोडक्शन हाउस को बैठ कर इस पर सोचना चाहिए कि कैसे इस क्लैश को टाला जाए।

ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के मुताबिक क्लैश होने से दोनों फिल्मों का नुकसान होगा

एक और ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के मुताबिक, क्लैश होने की दशा में दोनों फिल्मों को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा।

हमने साउथ बेस्ड ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला से भी बात की। रमेश ने कहा कि हिस्ट्री फिर रिपीट हो रही है। एक वक्त पर जीरो और KGF का क्लैश हुआ था. जिसमें जीरो का बुरा हाल हुआ था। रमेश को उम्मीद है कि डंकी का हाल जीरो जैसा नहीं होगा।

मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक और मशहूर एग्जिबिटर मनोज देसाई ने कहा कि दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को ईगो छोड़ आपस में बातचीत कर रास्ता निकालना चाहिए।