आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 2 घंटे 55 मिनट के रन टाइम वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है।
इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह काफी एक्साइटिंग है। चूंकि फिल्म में काफी इंटेंस फाइट सीक्वेंस और खून खराबे वाले सीन हैं इसलिए बोर्ड ने इसे ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है।
ट्रेलर में दिखाई दी थी एक्शन की झलक
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में इसके एक्शन सीक्वेंस की एक झलक मिली थी। डायरेक्टर प्रशांत नील इससे पहले ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी में भी जबरदस्त एक्शन दिखा चुके हैं। कहा जा रहा है कि सालार का एक्शन उसके भी नेक्स्ट लेवल का है।
1 दिसंबर को रिलीज हुआ सालार का ट्रेलर 24 घंटे में ओवरऑल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर है। 5 भाषाओं में रिलीज हुए इस ट्रेलर को 24 घंटे में टोटल 116 मिलियन व्यूज मिले थे।
पड़ोसी हिरानी से क्लैश टालने प्रभास ने की थी बात
वहीं फिल्म से जुड़ीं कुछ और अपडेट सामने आई हैं। सालार का क्लैश शाहरुख खान स्टारर डंकी से होना है। फिल्म डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। हिरानी मुंबई में प्रभास के पड़ोसी भी हैं।
दोनों ने इस क्लैश के मसले पर बात की। चूंकि यह सब कॉल प्रोड्यूसर्स और संबंधित स्टूडियोज का होता है। ऐसे में दोनों इस मामले में कुछ नहीं कर सकते।
पहली बार 5 भाषाओं में डबिंग कर रहे हैं पृथ्वीराज
फिल्म में प्रभास के साथ साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। दोनों जिगरी दोस्त देवा और वरदा के रोल में नजर आएंगे। पृथ्वीराज ने हाल ही में फिल्म की डबिंग पूरी की है। इस बारे में बात करते हुए पृथ्वीराज ने कहा कि उन्होंने अपने कुछ किरदारों के लिए कई भाषाओं में डब किया है। लेकिन एक ही फिल्म में एक ही किरदार के लिए 5 अलग-अलग भाषाओं में डबिंग करना, ऐसा उन्होंने पहली बार किया है।’
सालार 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देशभर के थिएटर्स में रिलीज होगी। शाहरुख खान की ‘डंकी’ इससे एक दिन पहले 21 दिसंबर को रिलीज हाेगी।
फिल्म से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
सालार में होगा यश का कैमियो:इंटरव्यू में बोलीं चाइल्ड आर्टिस्ट तीर्था- प्रभास और यश अंकल की फिल्म सालार के लिए गाया गाना
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘सालार’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म से बतौर सिंगर जुड़ीं चाइल्ड आर्टिस्ट तीर्था सुभाष ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी हिंट दी है।