सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर अब वेब सीरीज बनने जा रही है। इस सीरीज का नाम ‘लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी’ रखा गया है, जिसका निर्माण नोएडा बेस्ड प्रोड्यूसर अमित जानी अपने बैनर फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के तहत करेंगे। इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से इस सीरीज को मंजूरी मिल चुकी है। कास्ट की अनाउंसमेंट दिवाली पर की जाएगी और इसी दौरान पोस्टर भी रिलीज होगा।
सलमान के पीछे लॉरेंस बिश्नोई की धमकियां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है और लगातार सलमान खान को धमकियां दे रहा है। उसने सलमान से काले हिरण मामले में बिश्नोई समाज से माफी की मांग की है। हाल ही में 6 दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली थी।
नई धमकी और सलमान की सुरक्षा बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शुक्रवार को सलमान को फिर जान से मारने की धमकी मिली। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए वॉट्सऐप मैसेज में लॉरेंस गैंग के एक सदस्य ने सलमान से 5 करोड़ रुपए की मांग की और न देने पर बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की धमकी दी। इस धमकी के बाद सलमान की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे प्रोड्यूसर अमित जानी अमित जानी इस वेब सीरीज के अलावा पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय सचिन की लव स्टोरी पर भी फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। इसके साथ ही राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल साहू की मर्डर स्टोरी पर भी एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें विजय राज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सलमान की सुरक्षा के बावजूद शो की शूटिंग जारी इन धमकियों के बावजूद सलमान खान ने अपने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग जारी रखी है। कड़ी सुरक्षा के बीच वे शुक्रवार को फिल्मसिटी में वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करते दिखे।