बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो अपने पति एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद अपने में ही रहती हैं और लोगों से कम मिलती-जुलती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिलीप साहब के जाने के बाद उन्हें गहरा सदमा लगा है और उन्हें इससे निकलने में थोड़ा समय लगेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी लाइफ में दिलीप साहब की कमी बहुत खलती है।

सायरा कहती हैं, “मैं बहुत परेशान हूं। मैं इस नुकसान से बाहर नहीं निकल पा रही हूं। मैं कैसे इससे उबर सकती हूं। मैं सब कुछ बहुत खुशी-खुशी से कर रही थी। हम दोनों साथ में थे और सब कुछ ठीक था। मुझे साहब के साथ घर पर रहना अच्छा लगता था।

खैर, मैं कोई बाहर घूमने वाली या फिर पार्टी करने वाली व्यक्ति नहीं हूं।” सायरा आगे कहती हैं, “आज मैं घर से बाहर तक नहीं निकलना चाहती हूं। मुझे नहीं पता। शायद तब तक जब तक मैं इससे बाहर नहीं आ जाती, क्योंकि अब बाहर निकलने का कोई मतलब नहीं है। सच कहूं तो, मैं लोगों के साथ घुल-मिल नहीं रही हूं। मैं शायद सिर्फ अपने करीबी दोस्तों के साथ ही मिल रही हूं।”