सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल : आज सुबह 8 बजे सैफ अली खान को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके घुटने की सर्जरी हो रही। पत्नी करीना कपूर भी वहां मौजूद हैं।
उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर आया है, जिस कारण उन्हें सुबह ही अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालांकि, चोट की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। किस कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फिल्म रंगून के सेट पर अंगूठे में लगी थी चोट
ऐसा सैफ के साथ पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले उन्हें 2016 में फिल्म रंगून के सेट पर चोट लगी थी। उस वक्त उनके अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडिमट कराया गया था। वहां उनकी मामूली सर्जरी हुई थी, जिसके बाद डिस्चार्ज किया गया था।
क्या कहना के सेट पर हुआ हादसा, 100 टांके लगे थे
फिल्म क्या कहना के एक सीन के लिए सैफ अली खान को एक बाइक स्टंट करना था। उस खतरनाक स्टंट को करने के लिए सैफ अली खान रोज जुहू बीच पर प्रैक्टिस किया करते थे। जैसे ही उन्हें लगने लगा कि अब ये स्टंट हो जाएगा, तो पूरी टीम शूटिंग के लिए खंडाला पहुंची। उन्होंने जुहू के फ्लैट सरफेस पर प्रैक्टिस की थी, लेकिन सेट पर बारिश होने से कीचड़ था।