सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (12 अगस्त) के अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा एड्स के विरूद्ध राज्य स्तरीय ”सघन जागरूकता अभियान” का शुभारंभ राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम मप्र एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा संचालित रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में समन्वय भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की दो छात्राओं अनुश्री नामदेव, बीसीए द्वितीय वर्ष, फेस पेटिंग में प्रथम पुरस्कार व मुस्कान सूर्यवंशी, बीएस-सी प्रथम वर्ष ने पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने इन प्रतियोगिताओं को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में पहला कदम है। जागरूकता और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर छात्र विषय के प्रति संवेदनशील होते है। उन्होंने छात्राओं को राज्य सरकार के सभी कार्यक्रमों में एनएसएस व एनसीसी के माध्यम से बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
रेड रिबन क्लब भारत सरकार द्वारा स्कूलों एवं कॉलेजों में शुरू किया गया एक आंदोलन है, जिसके माध्यम से छात्र एड्स/ एचआईवी के विषय में जागरूकता फैलाते है। रेड रिबन नशीली दवाओं के रोकथाम, रक्तदान एवं अन्य संक्रामक रोगों के विषय में जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रहे हैं। वर्तमान में रेड रिबन क्लब एनएसएस।के माध्यम से विश्वविद्यालयों के युवाओं को संगठित कर उन्हें जागरूक करने एवं इसे फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। महाविद्यालय प्रबंधन ने बधाई देते हुए इसे एनएसएस के स्वर्णिम इतिहास में एक और उपलब्धि बताया।