सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) भोपाल के हॉकी एथलीटों ने प्रतिष्ठित 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेन्स नेशनल चैम्पियनशिप 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। SAI NCOE भोपाल के हॉकी खिलाड़ियों ने अपने कौशल और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम तक का सफर तय किया और SAI NCOE भोपाल का मान बढ़ाया!

अमंदीप लाकरा, सुनित लाकरा, केरोबिन लाकरा, और साहिल कुमार नायक ने हॉकी ओडिशा को चैम्पियनशिप खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसी प्रकार, हॉकी उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक जीता, जिसमें मोहम्मद फ़राज़, शिवम आनंद, गोपी कुमार सोनकर, और मनीष साहनी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई।

SAI NCOE भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक सिंह चौहान (आई.टी.एस.) ने सभी पदक विजेताओं को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी, जो युवा एथलीटों को प्रेरित करती हैं और हॉकी में भारत की बढ़ती हुई ताकत को दर्शाती हैं।

#SAINCOE #भोपाल #हॉकीनेशनल्स #शानदारप्रदर्शन