सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / सागर : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने पार्टी के वरिष्ठजनों के साथ शासकिय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनों के सुरक्षित स्टोरेज के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में मशीनों की सुरक्षा तथा 4 मई को होने वाली मतगणना संबंधी तैयारियों का अवलोकन करने के लिए प्रत्याशी गुड्डू राजा बुन्देला ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बालकिसन नायक नन्ना जी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचौरी, प्रिंस राजा आदि की उपस्थिति में मशीनों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना की तैयारी को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंध को देखा। इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पेयजल व्यवस्था तथा कूलर लगाए जाने की अपेक्षा निर्वाचन मशीनरी से की |