सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अपने सिर पर एक पक्की छत होना हर व्यक्ति का सपना होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसा ही एक सपना था भोपाल जिले के सूखी सेवनिया की निवासी-श्रीमती रितु सेठियार का, जो बरसों से एक पक्के घर का सपना देख रही थीं। उनके परिवार के लिए बारिश के मौसम में कच्चे घर में रहना हमेशा एक चुनौती रहा। छत से पानी टपकता, दीवारें भीगतीं और जहरीले जीवों का खतरा हर वक्त बना रहता था। इन समस्याओं ने उन्हें अक्सर चिंता और असुरक्षा के घेरे में रखा।
लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) उनके जीवन में एक नई रोशनी की किरण लेकर आई। जब रितु को इस योजना के तहत पक्के मकान की स्वीकृति मिली, तो यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। कुछ ही महीनों के भीतर उनका नया घर बनकर तैयार हो गया। अब वह और उनका परिवार बिना किसी डर और चिंता के सुरक्षित और स्थायी घर में रह रहे हैं। रितु कहती हैं “अब हमारे पास एक पक्का घर है, जहां हम बारिश और जहरीले जीवों की चिंता किए बिना आराम से रह सकते हैं। मुझे गर्व है कि मैं अब अपने परिवार को एक सुरक्षित वातावरण दे पा रही हूँ।” श्रीमती रितु सेठियार न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुई हैं, बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रूपए की आर्थिक सहायता भी मिल रही है, जिससे उनके घर की अन्य ज़रूरतें पूरी हो रही हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उन्हें 450 रुपये में गैस कनेक्शन भी मिला, जिससे उनके घर का चूल्हा अब सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से जलता है।
रितु सेठियार अपने सपनों के साकार होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को देती हैं। वह कहती हैं, “यह योजनाएं न केवल मेरे परिवार की ज़रूरतें पूरी कर रही हैं, बल्कि हमारे जीवन को बेहतर और सुरक्षित बना रही हैं। इसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।”