सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सेफ्टी काउंसिल भोपाल (मध्य प्रदेश) द्वारा सवारी डिब्बा पुननिमार्ण कारखाना, भोपाल को वर्ष 2024-25 हेतु (HSE) स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण (डायमंड फाइव स्टार) कैटेगरी अवार्ड से नवाजा गया।
कारखाने के मुख्य सुरक्षा अधिकारी जी.आर. भिण्डिया एवं सुरक्षा अधिकारी योगेश के. काले को यह अवार्ड सेफ्टी कांउसिल द्वारा आयोजित सेफ्टी अवार्ड कार्यक्रम में प्रदान किया गया। सेफ्टी कांउसिल मध्य प्रदेश द्वारा यह अवार्ड कारखाने में स्वास्थ, सुरक्षा एवं पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।
कारखाने के मुख्य कारखाना प्रबंधक प्रफुल्ल वी. कोहाडे ने बताया कि कारखाने में सुरक्षा संबंधित मापदंड उच्चस्तर के है एवं उनका 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाता है। उन्होने कहा कि कारखाने की उत्पादकता के साथ सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। यह अवार्ड प्राप्त होनें पर मुख्य कारखाना प्रबंधक प्रफुल्ल वी. कोहाडे एवं फैक्ट्री मैनेंजर सोहन सिंह परमार द्वारा समस्त अधिकारियों, सुपरवाईजरों व कर्मचारियों को बधाई दी गई।\
#सडिपुका #भोपाल #डायमंडफाइवस्टार #स्वास्थ्य #सुरक्षा #पर्यावरण #सम्मान #अवार्ड