सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पॉपुलर कन्नड़ और तेलुगु टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पवित्रा बेंगुलुरु से हैदराबाद जा रही थीं तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक बस ने भी उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में पवित्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं उनके कजन और ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात एक बजे ये हादसा महबूबनगर जिले के पास हुआ।
सेलेब्स ने जताया शोक
हादसे से साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। एक्टर समीप आचार्य ने पवित्रा की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पवित्रा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘आज सुबह उठते ही ये दुखद खबर सुनने को मिली। ये बेहद शॉकिंग है। मेरी पहली ऑन स्क्रीन मदर। आप मेरे लिए हमेशा खास रहेंगी।’
कौन थीं पवित्रा जयराम?
पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के सीरियल ‘जोकाली’ से की थी। 2018 में उन्होंने तेलुगु टीवी इंडस्ट्री में ‘निन्ने पेल्लादथा’ शो से डेब्यू किया था।
उन्हें टीवी सीरियल तिलोत्तमा से घर-घर में पहचान मिली थी। पवित्रा को कई कन्नड़ टेलीविजन सीरीज के लिए पहचाना जाता था। इसके अलावा भी उन्होंने कई भाषाओं के टीवी शो और फिल्मों में काम किया था।
मौत से एक दिन पहले की थी आखिरी पोस्ट
पवित्रा ने मौत से एक दिन पहले पति चल्ला चंदू के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो को देख फैंस अब पवित्रा को याद कर रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। पर्सनल फ्रंट की बात करें तो पवित्रा की शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी। इसके बाद वो एक बेटी और एक बेटे की मां बनी थीं।