नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के प्रमुख कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में किसानों पर हमला हो रहा है। सचिन पायलट ने कहा, ‘लखीमपुर खीरी में जो लोग किसान आंदोलन को खत्म नहीं कर पाए, उन्होंने किसानों पर आक्रमण किए। इस मामले की जांच की जानी चाहिए। ‘
उन्होंने कहा, ‘ क्या वजह है कि बीजेपी के राज्यों में किसानों पर हमला हो रहा है। खट्टर जी (हरियाणा के सीएम) ने कल लोगों को उकसाने का काम किया। अगर सत्ता में बैठे लोग ऐसा करेंगे तो यह चिंता की बात है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब वहां जाना चाहती थीं तो पूरी रात उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महिला के साथ जो व्यवहार किया, उससे उनकी मानसिकता समझ आती है। राज्य की एजेंसी इस पर सही जांच नहीं करेगी। इस पर जुडिशल इनक्वायरी कर आरोपियों को आखत से सख्त सजा दी जाए। ‘
पायलट ने कहा ‘ पिछले 1 साल से किसानों का प्रदर्शन जारी है। बीजेपी को इससे सबक लेना चाहिए। हमने कभी किसान आंदोलन पर राजनीति नहीं की। हम किसानों के साथ खड़े हैं। दूसरी ओर, पुलिस ने प्रियंका गांधी के साथ जो बर्ताव किया, वह हमने देखा। बीजेपी सरकार डर गई है। उत्तर प्रदेश सरकार कानून को नहीं मानती है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि किसान आगे बढ़ें, उम्मीद है कि सरकार माफी मांगेगी और लोगों को न्याय दिया जाएगा।