आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। इस मैच में विराट कोहली ने करियर की 50वीं वनडे सेंचुरी जमाई और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
विराट शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर के आगे नतमस्तक हुए, उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया। इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम सेमीफाइनल देखने पहुंचे और विराट कोहली को बधाई भी दी। पहले सेमीफाइनल के ऐसे ही तमाम मोमेंट्स को फिर से रिविजट करते हैं।
- डेविड बेकहम ने कोहली को बधाई दी
डेविड बेकहम मैच शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर के साथ स्टेडियम में दिखाई दिए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पहली पारी खत्म होने के बाद बेकहम ने सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली को बधाई भी दी।
मैच से पहले डेविड बेकहम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
डेविड बेकहम ने विराट कोहली को उनके 50वें शतक के लिए बधाई दी
- सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज प्लेयर सचिन तेंदुलकर सेमीफाइनल से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। सचिन 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा थे। इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भी सचिन ने ट्रॉफी प्रेजेंट की थी।
वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैचों में कई दिग्गज खिलाड़ी मैच से पहले ट्रॉफी प्रेजेंट करने के लिए आ चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर को ICC वर्ल्ड कप 2023 का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
- विवियन रिचर्ड्स ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक कराई
वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक कराई। उनके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या भी मैच देखने पहुंचे।
वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स का वनडे में करियर शानदार रहा है। उन्होंने 1975 से 1991 तक कुल 187 मैच खेले और 6721 रन बनाए।
- रिव्यू में बचे विराट कोहली
9वें ओवर की चौथी बॉल टिम साउदी ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। बॉल विराट कोहली के पैड्स पर लगी और बाउंड्री के बाहर चली गई। न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। केन विलियमसन और टिम साउदी के बीच लंबी चर्चा के बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया, रीप्ले में दिखा कि बॉल कोहली के बैट से लगी थी। अंपायर ने फैसला बरकरार रखा और कोहली नॉट आउट रहे। इस वक्त कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे।
- गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए
शुभमन गिल 23वें ओवर की चौथी बाल पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें पैर में खिंचाव आया था। गिल इस वक्त 65 बॉल पर 79 रन बनाकर खेल रहे थे। कुछ देर आराम करने के बाद गिल को अच्छा महसूस हुआ और वे 50वें ओवर में बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 66 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली।