भोपाल । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने पर अब चेतावनी नहीं दी जाएगी। सीधे कार्रवाई होगी। फैशन डिजाइनर सव्यसाँची मुखर्जी द्वारा विज्ञापन हटा लेने के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओ को साफ्ट टारगेट बनाने की मानसिकता अब नही चलने वाली है।

बता दें कि गृह मंत्री के अल्टीमेटम के बाद डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विवादित विज्ञापन को रविवार को हटा लिया था। नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। डा. मिश्रा ने कहा फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा दिया है, इसलिए अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है। हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे कृत्य को हम सब्यसाची और डाबर कंपनी की पहली बार की भूल मान रहे हैं। अगर आगे दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नहीं, सीधे कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा- डाबर कंपनी का विवादित करवा-चौथ का विज्ञापन हो या फैशन डिजाइनर सव्यसाची मुखर्जी का मंगल सूत्र का आपत्तिजनक विज्ञापन हो या धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्में, अभी तक इन सब मामलों में चेतावनी दी गयी। चेतावनी देने के बाद यह विज्ञापन वापस ले लिए गए इसलिए इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सबको हैं, लेकिन इस आजादी की आड़ में धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा।

उन्होंने प्रश्न किया है कि केवल हिंदुओ की धार्मिक आस्थाओं को ही टारगेट क्यों किया जाता है? किसी अन्य धर्म को लेकर इस तरह के कृत्य करने की इन फिल्मकारों या डिजाइनरों की हिम्मत क्यों नही होती? गृह मंत्री ने कहा कि हिंदुओं के प्रतीक चिंहों को साफ्ट टारगेट बनाने की मानसिकता से बाहर आ जाए। समानता का आचरण रखें। धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। सीधी कानूनी कार्यवाही होगी और सख्त कार्रवाई होगी।

खाद की कोई दिक्कत नहीं

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में खाद की दिक्कत नहीं है। किसानों को सरकार खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंगलवार तक खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। किसानों भाइयों से अपील है कि वह धैर्य रखें। आज रात से लेकर कल तक पूरे प्रदेश में खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो जाएगी।