सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में निरंतर विकास की गंगा बह रही है, शुक्रवार को क्षेत्र के वार्ड 46 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा रोड डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन से पहले सबनानी पांच नंबर स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए और राम दरबार के दर्शन किए सभी प्रदेशवासियों की सुख शांति की प्रार्थना की।
भूमि पूजन के अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हमारा मूल मंत्र है और इसी मंत्र के द्वारा हम क्षेत्र के सुदृढ़ बुनियादी ढांचे और जनकल्याण हमारी प्राथमिकता है, हमारी पूरी विधानसभा में विकास हो और सभी को अपने क्षेत्र में उसका लाभ मिल सके इसके लिए मैं सदा प्रयत्नशील रहता हूं, हमारे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भी जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए हमें अतिरिक्त राशि दी गई है जिनके द्वारा क्षेत्र में विकास लगातार हो रहे हैं और अभी हाल ही में जीआईएस समिट के द्वारा भी हमारी विधानसभा को कई सौगातें मिली हैं। मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि होने वाले कार्यों का ध्यान आप लोग भी रखें और उनकी गुणवत्ता पर नजर रखें।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाडे जोन अध्यक्ष एवं पार्षद ब्रजुला सचान पूर्व पार्षद आसाराम शर्मा पूर्व पार्षद राजेश खटीक पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रभान यादव नन्दू सनसाने सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#सबनानी, #वार्ड46, #रोड़डामरीकरण, #भूमिपूजन, #विकास, #भोपाल