आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘सालार’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म से बतौर सिंगर जुड़ीं चाइल्ड आर्टिस्ट तीर्था सुभाष ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी हिंट दी है।

सिंगर ने इस इंटरव्यू में गलती से बता दिया कि फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा सुपरस्टार यश भी नजर आएंगे।

इंटरव्यू में गलती से दी जानकारी

एशियानेट को दिए एक इंटरव्यू में तीर्था ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए तीन भाषाओं में एक गाना गाया है। इस दौरान बात करते हुए उन्होंने सालार को प्रभास, पृथ्वीराज और यश की फिल्म बताया है।

तीर्था इस वीडियो में काफी कन्फ्यूज्ड नजर आ रही हैं पर इस वीडियो के सामने आते ही फैंस यह जानकर खुश हैं कि सालार में रॉकिंग स्टार यश का कैमियो होगा।

केजीफ और सालार के बीच रहेगा कनेक्शन

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि सालार का केजीएफ के साथ कोई ना कोई कनेक्शन तो जरूर दिखाया जाएगा। यह फिल्म ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट की है। माना जा रहा है कि सालार में यश भी नजर आएंगे। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार 22 दिसंबर को पैन इंडिया रिलीज होनी है।

सालार के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले थे 116 मिलियन व्यूज

1 दिसंबर को रिलीज हुआ सालार का ट्रेलर 24 घंटे में ओवरऑल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर है। 5 भाषाओं में रिलीज हुए इस ट्रेलर को 24 घंटे में टोटल 116 मिलियन व्यूज मिले थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केजीएफ 2 है जिसे 24 घंट में 106 मिलियन व्यूज मिले थे। वहीं डंकी के ट्रेलर को 24 घंटे में सभी प्लेटफॉर्म मिलाकर 103 मिलियन व्यूज मिले हैं।