सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक(CAG) संस्था के अंतरराष्ट्रीय स्थानीय लेखा परीक्षा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में सागर नगर निगम की उपायुक्त (वित्त) हेमलता पटेल ने न केवल सागर नगर निगम बल्कि पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
भारत नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक(CAG) संस्था के तत्वाधान में राजकोट गुजरात में नवस्थापित अंतरराष्ट्रीय स्थानीय लेखा परीक्षा केंद्र का उद्घाटन नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू के करकमलों द्वारा किया गया। प्रधान महालेखाकार कार्यालय परिसर, रेसकोर्स रोड, राजकोट में आयोजित उक्त समारोह में सागर नगर निगम की प्रतिनिधि उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटेल शामिल हुई। मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय सागर ने उक्त समारोह में प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया। समारोह के दौरान सागर नगर निगम उपायुक्त हेमलता पटेल द्वारा दिये गये निकाय की सफलता की गाथा के प्रस्तुतीकरण को राष्ट्रीय मंच पर सराहा गया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने नगर निगम के माध्यम से किए जाने वाले पेयजल, सीवर लाईन व वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट, आवास योजना समेत विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए उनके वित्तीय प्रबंधन की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री द्वारा समग्र स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे साफ सफाई तथा बेहद कम खर्चे में पार्कों का निर्माण व वृक्षारोपण जैसे कार्यों के साथ साथ पूर्व कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने के प्रयासों को रेखांकित किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के बाद नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने सागर निगम उपायुक्त हेमलता पटेल को केस स्टडी तैयार करने के निर्देश दिये जिसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा जायेगा। राजकोट में प्रस्तुतीकरण देते हुये मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के इस महत्वपूर्ण अवसर को प्रदान करने के लिए उपायुक्त हेमलता पटेल ने सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधन संस्थान, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश के निदेशक कैलाश वानखेड़े, जिला कलेक्टर दीपक आर्य, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगमायुक्त राजकुमार खत्री का आभार व्यक्त किया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त हेमलता पटेल को शुभकामनायें दीं।
भारत नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (CAG) संस्था के तत्वावधान में स्थानीय शासन संस्थानों की लेखा परीक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र राजकोट गुजरात में स्थापित किया गया है। यह केंद्र राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के स्थानीय शासन संस्थाओं के आडिट तथा क्षमता निर्माण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा। यह राज्यों के जमीनी स्तर पर शासन के मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए एक ज्ञान केंद्र तथा थिंक – टैंक के रूप में भी कार्य करेगा।