सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : डरबन सुपरजायंट्स ने SA20 सीजन-2 के फाइनल में एंट्री कर ली है। टीम ने गुरुवार को क्वालिफायर-2 में जोबर्ग सुपरकिंग्स को 69 रन से हराया। हेनरिक क्लासन ने 74 और वायन मुल्डर ने 50 रन की पारी खेली। क्लासेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
जोहन्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में जोबर्ग सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी डरबन सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। सुपरकिंग्स की टीम 17.4 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सुपरजायंट्स के ओपनर ने अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरबन सुपरजायंट्स को ओपनर मैथ्यू ब्रीत्जके और क्विंटन डी कॉक ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 35 रन बनाए। मैथ्यू भी 3.6 ओवर में सैम कुक की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए। मैथ्यू के आउट होने के बाद सुपरजायंट्स को दूसरा झटका भी 2 रन के बाद ही लग गया। दूसरे ओपनर क्विंटन डी कॉक भी नरेंद्र बर्गर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
क्लासन और मुल्डर के बीच 101 रन की पार्टनरशिप
हेनरिक क्लासन और मुल्डर के बीच 5वें विकेट के लिए 38 गेंदों पर 101 रन की पार्टनरशिप हुई। मुल्डर ने 23 गेंदों का सामना कर नाबाद 50 रन बनाए। वहीं क्लासन ने 30 गेंदों का सामना कर 74 रन की पारी खेली। इससे पहले क्लासन और भानुका राजपक्षे के बीच 31 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी हुई।
बर्गर और ब्रेसवेल को मिले 2-2 विकेट
जोबर्ग सुपरकिंग्स के नरेंद्र बर्गर और डॉग ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए। वहीं सैम कुक को एक विकेट मिला।
13 रन के अंदर गवां दिए 2 विकेट
212 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपरकिंग्स की खराब शुरुआत रही। किंग्स को पहला झटका 5 रन पर लगा। ओपनर फाफ डु प्लेसिस 1.3 ओवर में 7 गेंदों का सामना कर 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं 13 रन के स्कोर पर लीस डु प्लॉय भी पवेलियन लौट गए।
मोईन अली और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी को संभाला
मोईन अली और रीजा हेंड्रिक्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स की पारी को संभाला। दोनों के बीच 36 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी हुई। रीजा हेंड्रिक्स ने 24 गेंदों पर 27 रन और मोईन अली ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए।
जूनियर डाला ने लिए 4 विकेट
जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से जूनियर डाला ने 3.4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नवीन उल हक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।