सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने SA20 सीजन-2 के फाइनल में एंट्री कर ली है। टीम ने मंगलवार को क्वालिफायर-1 में डरबन सुपरजायंट्स को 51 रन से हराया। ओटनियल बार्टमैन और मार्को यानसन ने 4-4 विकेट लिए। बार्टमैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। सुपरजायंट्स की टीम 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
सनराइजर्स की शानदार शुरुआत
केप टाउन में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स को ओपनर जॉर्डन हर्मन और डेविड मलान ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर में टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर 45 रन तक पहुंचा दिया। 7वें ओवर में हर्मन 21 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद नंबर-3 पर उतरे टॉम अबेल भी 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान मार्करम ने मलान के साथ पार्टनरशिप की
2 विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान ऐडन मार्करम ने ओपनर मलान के साथ पारी संभाली। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मलान 63 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 49 रन की पार्टनरशिप टूटी। मार्करम भी 30 रन बनाकर नवीन-उल-हक का शिकार हो गए।
आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स 14, पैट्रिक क्रूगर 11 और मार्को यानसन 2 रन बनाकर आउट हुए। साइमन हार्मर खाता भी नहीं खोल सके, वहीं लियम डॉसन 9 और डैनियल वौराल 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया।
महाराज को 2 विकेट
डरबन के लिए कप्तान केशव महाराज और जूनियर डाला ने 2-2 विकेट लिए। एक-एक सफलता नवीन-उल-हक और ड्वेन प्रीटोरियस को भी मिली। जबकी 2 बैटर्स रनआउट हुए।
सुपरजायंट्स की खराब शुरुआत, 13 रन पर गंवाए 3 विकेट
158 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी डरबन सुपरजायंट्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने 13 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू ब्रीट्जकी 3 और टोनी डी जॉर्जी 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जेजे स्मट्स खाता भी नहीं खोल सके।
डी कॉक और मुल्डर ने संभाला
3 विकेट जल्दी गिरने के बाद सुपरजायंट्स की पारी धीरे हो गई। क्विंटन डी कॉक और वायन मुल्डर ने पारी संभाली लेकिन डी कॉक 23 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मुल्डर भी 38 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
7 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
99 रन के स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिरे थे। यहां से टीम ने अगले 7 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। हेनरिक क्लासन 23, ड्वेन प्रीटोरियस 7, केशव महाराज 1, जूनियर डाला 3 और नवीन-उल-हक 2 ही रन बना सके। टीम 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर सिमट गई।