सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज साउथ अफ्रीका की SA20 लीग का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और डरबन सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।

यह SA20 का दूसरा सीजन है। लीग के पहले सीजन में ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने खिताब जीता था। उनकी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। वहीं, डरबन का यह पहला फाइनल है। क्वालिफायर-1 में डरबन को हराकर ही सनराइजर्स फाइनल में पहुंची थी। वहीं, डरबन ने एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपरकिंग्स को हरा कर फाइनल में जगह बनाई।

सनराइजर्स ने ग्रुप स्टेज में टॉप किया

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ग्रुप स्टेज में सात जीत, दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप किया। टीम ने सभी डिपार्टमेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग में टीम ने एफर्ट दिखाया है।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्डन हर्मन ने बनाए और ओटनील बार्टमैन टॉप विकेट टेकर रहे। मैच से पहले टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने कहा है कि वे टीम को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं।

हमें रेस्ट करने का समय मिला, मैच शानदार होगा- मार्करम

सनराइजर्स के कप्तान ऐडन मार्करम ने कहा, ‘हमारे पास रेस्ट करने का पर्याप्त समय मिला। एनर्जी फिर से लाने के लिए हमने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन भी रखा। पिछले साल हमने कप जीता था। मैच शानदार होगा और हम सभी उत्साहित हैं, हम अपना बेस्ट देंगे।’

सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा- महाराज

डरबन के कप्तान केशव महाराज ने कहा- ‘हम फाइनल के लिए उत्साहित हैं। जोबर्ग सुपरकिंग्स पर जीत के बारे में हम अभी भी चर्चा कर रहे हैं। क्वालिफायर-2 में हमने शानदार प्रदर्शन किया। हमें फाइनल के लिए गेम प्लान पर फोकस करना होगा। हमारा सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन आखिर में हम यहां तक पहुंच ही गए। उम्मीद है कि फाइनल हम ही जीतेंगे।’

हेनरिक क्लासन डरबन के टॉप स्कोरर

डरबन सुपर जाइंट्स ने SA20 के लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया, टीम सात जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। जेजे स्मट्स और हेनरिक क्लासन जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत रही। गेंदबाजी में जूनियर डाला बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 4 मैच में 13 विकेट झटक लिए।